मूर्ख शिरोमणि बने विप के उपसभापति

मढ़ौरा : नगर पंचायत के गढ़देवी चौक स्थित ओम गेस्ट हाउस में संपन्न होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन में उपसभापति सलीम परवेज को मूर्ख शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया. वहीं, स्थानीय विधायक जितेंद्र राय मूर्खाधिपति बने, इस अवसर पर अतिथियों की उपस्थिति में होली विशेषांक के रूप में एक विशेष अखबार ‘चकाचक’ का विमोचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 4:17 AM
मढ़ौरा : नगर पंचायत के गढ़देवी चौक स्थित ओम गेस्ट हाउस में संपन्न होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन में उपसभापति सलीम परवेज को मूर्ख शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया. वहीं, स्थानीय विधायक जितेंद्र राय मूर्खाधिपति बने, इस अवसर पर अतिथियों की उपस्थिति में होली विशेषांक के रूप में एक विशेष अखबार ‘चकाचक’ का विमोचन किया गया. अखबार में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के उपनाम को पढ़ कर देर तक लोग हंसी उड़ाते रहे.
इस अवसर पर उपसभापति सलीम परवेज, विधायक जितेंद्र राय, जदयू नेता अरुण सिंह, मुरारी सिंह, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह सहित अन्य ने अपनी मूर्खतापूर्ण वार्ता एवं पहेलियों से लोगों को खूब हंसाया. इस अवसर पर गामा सिंह, नागेंद्र राय, डॉ विजय शर्मा, रामबाबू सिंह, सोनू सिंह, आप नेता अश्विनी कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, अधिवक्ता मणिंद्र सिंह, मुखिया वीरेंद्र प्रसाद यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य पार्षद सुनिता राय, भाजपा नेता नागेंद्र राय के बंगला पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और कीर्तन के साथ होली गीत का खूब आनंद उठाया.
वहीं, पूर्व विधायक लालबाबू राय के आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वार्ड पार्षद अशोक सिंह, शैलेंद्र सिंह, डॉ रामबाबू सिंह, मुकेश सिंह समेत काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने होली मिलन समारोह का आनंद उठाया.

Next Article

Exit mobile version