चक्का फटने से हुआ हादसा

दिघवारा : थाना क्षेत्र के मधुकॉन फोर लेन के नवनिर्मित सड़क के पास रविवार की देर शाम एक विद्युत पोल लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार दो मजदूर की कुचलने से मौत हो गयी. जबकि कई अन्य मजदूर भागने में सफल रहे. मृतकों में एक की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के बथुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 2:42 AM
दिघवारा : थाना क्षेत्र के मधुकॉन फोर लेन के नवनिर्मित सड़क के पास रविवार की देर शाम एक विद्युत पोल लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार दो मजदूर की कुचलने से मौत हो गयी. जबकि कई अन्य मजदूर भागने में सफल रहे. मृतकों में एक की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के बथुई नया टोला निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह के रूप में की गयी है.
जबकि एक अन्य मृतक ड्राइवर की पहचान समाचार लिखे तक नहीं हो सकी थी. मिली जानकारी के मुताबिक शीतलपुर की तरफ से आ रहे एक नीले रंग के ट्रैक्टर पर विद्युत पोल व तार लदा था, उस पर मजदूर भी थे.
तेज रफ्तार से ट्रैक्टर प्रखंड कार्यालय के सामने नव निर्मित फोर लेन सड़क से छपरा की ओर जा रहा था, तभी ट्रैक्टर का पिछला चक्का फट गया. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बायीं ओर 20 फुट गड्ढे में जा गिरा. इसी क्रम में कुछ मजदूर भाग खड़े हुए जबकि ट्रैक्टर के दबने से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सीओ अजय कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष लाल बहादुर दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं पुलिस के प्रयास के बाद मधुकॉन बेस कैंप से मंगाये जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाया जा सका. समाचार प्रेषण तक पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं एक अन्य मृतक की शिनाख्त का प्रयास जारी था.

Next Article

Exit mobile version