कविता पर टूटा विपत्तियों का पहाड़

जन्म से पहले ही बच्चे के सिर से उठ गया पिता का साया दिघवारा : किस्मत के आगे किसी की एक नहीं चलती है. बदकिस्मती कब किसकी हंसती-खेलती दुनिया को उजाड़ दे, कहा नहीं जा सकता है. थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप रविवार की शाम नवनिर्मित फोरलेन पर ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 4:00 AM
जन्म से पहले ही बच्चे के सिर से उठ गया पिता का साया
दिघवारा : किस्मत के आगे किसी की एक नहीं चलती है. बदकिस्मती कब किसकी हंसती-खेलती दुनिया को उजाड़ दे, कहा नहीं जा सकता है. थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप रविवार की शाम नवनिर्मित फोरलेन पर ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से अपनी जान गंवा बैठे मकेर थाना क्षेत्र के बथुई नयाटोला निवासी अजीत की पत्नी कविता देवी भी बदकिस्मती की मार से नहीं बच सकी.
कल तक जो गर्भवती कविता अपने घर में किलकारी गूंजने का सपना संजो रही थी, उससे पूर्व ही एक दुर्घटना ने उससे उसका सुहाग छीन लिया.
जिस घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशी थी, उसी घर में हर जगह विलाप-सा माहौल दिखा. जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि पल भर में कविता विधवा बन गयी. उसके गर्भ में पल रहे शिशु के जन्म से पहले ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया.
दूसरे मृतक की भी हुई पहचान
दुर्घटना में जा गंवा बैठे दूसरे युवक की भी शिनाख्त हो गयी है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि दूसरे मृत युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के अकीलपुर निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है.
बिजली का सामान लेकर हराजी जा रहा था ट्रैक्टर
रविवार को जो ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह बिजली का पोल, तार लाद कर नवनिर्मित सड़क के रास्ते हराजी जा रहा था.
ठेकेदार की मानें, तो हराजी में स्टेट ट्यूबवेल लगाने के लिए उक्त सामान को वहां भेजा जा रहा था. मगर, बीच रास्ते में ही हादसा हो गया.थानाध्यक्ष बताया कि घटना के बाद मृतक अजीत के भाई विपुल के बयान पर थाने में ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
अनुसंधान में जुटी पुलिस
घटना के बाद अनुसंधान में जुटी पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ट्रैक्टर का चालक कौन था, किसकी लापरवाही से हादसा हुआ एवं घटना के वक्त उस पर कितने लोग सवार थे?

Next Article

Exit mobile version