नौ साल पहले गायब राजेंद्र का पता नहीं लगा सकी पुलिस

पत्नी प्रभावती ने थानाध्यक्ष से अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की लगायी गुहार छपरा (सारण) : नौ वर्ष पहले विशेष भू-अजर्न गंडक कार्यालय से गायब कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद को पुलिस नहीं ढूंढ़ पायी है. राजेंद्र को आसमान खा गया या जमीन निगल गयी? पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी है. राजेंद्र की पत्नी प्रभावती देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 4:16 AM
पत्नी प्रभावती ने थानाध्यक्ष से अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की लगायी गुहार
छपरा (सारण) : नौ वर्ष पहले विशेष भू-अजर्न गंडक कार्यालय से गायब कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद को पुलिस नहीं ढूंढ़ पायी है. राजेंद्र को आसमान खा गया या जमीन निगल गयी? पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी है. राजेंद्र की पत्नी प्रभावती देवी ने सोमवार को नगर थानाध्यक्ष से मिल कर गुहार की और राजेंद्र के लापता होने के मामले में पुलिस द्वारा अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने गुहार लगायी.
प्रभावती ने बताया उसके पति परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, जिनके लापता होने के बाद से पूरा परिवार आर्थिक तंगी ङोल रहा है. गंडक विभाग के द्वारा भी पुलिस के अंतिम प्रतिवेदन के अभाव में अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दी जा रही है तथा पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
साथ ही सेवांत लाभ की राशि भी प्रभावती को नहीं मिली है. तीन पुत्र व एक पुत्री का जैसे-तैसे भरण-पोषण कर रही है. गरीबी से जूझ रही प्रभावती देवी ने बताया कि उसका एक लड़का भी दो वर्ष पहले लापता हो गया, जिसका पता अब तक नहीं चल सका है. एक लड़का होटल में काम करता है, जिससे परिवार का भरण-पोषण हो रहा है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने बताया कि यह मामला पहली बार संज्ञान में आया है. इस मामले में जल्द ही पुलिस का अंतिम प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version