profilePicture

प्रभार नहीं देनेवालों पर अब दर्ज होगी प्राथमिकी

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में सक्रियता लाने की बात कही छपरा (सारण) : प्रभार नहीं देनेवाले स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. यह आदेश पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में बुधवार को दिया. विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि स्थानांतरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:39 AM
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में सक्रियता लाने की बात कही
छपरा (सारण) : प्रभार नहीं देनेवाले स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. यह आदेश पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में बुधवार को दिया. विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि स्थानांतरण के बाद जिले में और जिले के बाहर पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कांडों तथा मालखाने का प्रभार नहीं दिया गया है.
उन्हें तीन दिनों के अंदर हाल में प्रभार सौंपने का सख्त आदेश दिया गया है, जिसका अनुपालन नहीं करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि कांडों का प्रभार नहीं सौंपे जाने से संबंधित लोगों को परेशानी हो रही है और लगातार इसकी शिकायतें मिल रही हैं.
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में नॉन बैंकिंग कंपनियों का भौतिक सत्यापन करने और आरबीआइ के आदेशों की अवहेलना करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि वैसी कंपनियों को चिह्न्ति कर ‘प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर एक्ट’ के तहत कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार एक वर्ष से पांच वर्ष तक के लिए नॉन बैंकिंग कंपनियां राशि जमा करा सकती हैं और अधिकतम साढ़े 12 प्रतिशत ब्याज दे सकती हैं. ब्याज दर और जमा अवधि का पालन नहीं करना आर्थिक अपराध है. वैसी कंपनियों को चिह्न्ति किया जा रहा है, जिन्हें नागरिकों से राशि जमा कराने का अधिकार नहीं है. इन कंपनियों के खिलाफ आर्थिक अपराध, ठगी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.
कांडों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित समय पर करें : एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया है और अगली बैठक के पहले लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. लंबित वारंट, कुर्की वारंट का निष्पादन तेजी के साथ करने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में सक्रियता लाने को कहा है. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, मढ़ौरा एसडीपीओ लालबाबू यादव, सोनपुर एसडीपीओ अशोक चौधरी, मुख्यालय डीएसपी बीएन दास, नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत, भगवान बाजार थानाध्यक्ष धर्मेद्र भारती, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु शरण सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version