रसूलपुर में वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

रसूलपुर (एकमा) : असहनी टोला बंशी छपरा गांव में बीती रात सोये अवस्था में एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. मृतक 70 वर्षीय लोरिक महतो बताया जाता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के छोटे पुत्र जितेंद्र महतो के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:40 AM
रसूलपुर (एकमा) : असहनी टोला बंशी छपरा गांव में बीती रात सोये अवस्था में एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. मृतक 70 वर्षीय लोरिक महतो बताया जाता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के छोटे पुत्र जितेंद्र महतो के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए असहनी गांव निवासी हरि मांझी के पुत्र अजय मांझी को नामजद बनाया है.
हालांकि इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है. बताया जाता है कि लोरिक महतो आठ वर्ष पूर्व जूट मिल से रिटायर हुए थे. हर रोज की तरह वे रसूलपुर-चैनपुर पथ के किनारे झोंपड़ी में सोये थे, जहां पर उन्होंने कुछ सब्जी की खेती भी की थी. बुधवार की सुबह छोटा पुत्र जितेंद्र नाश्ता लेकर झोपड़ी में गया, तब देखा कि झोंपड़ी में पिता का शव पड़ा था. मृतक के बायीं कनपटी पर किसी धारदार हथियार के गहरे निशान था.
जितेंद्र के अनुसार, दो दिन पूर्व ही किसी बात को लेकर विवाद में अजय मांझी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. सूत्रों की मानें, तो उसके बड़े पुत्र दशरथ एवं छोटे पुत्र जितेंद्र दोनों जुट मिल जगदल में कार्यरत हैं. लोरिक मृतक अपने बड़े पुत्र के साथ रहता था, जबकि उसकी पत्नी सोना देवी छोटे पुत्र के साथ रहती है. छोटा पुत्र अभी छुट्टी में घर आया है. लोरिक अपने हिस्से की जमीन बड़े पुत्र को दना चाहता था, जबकि पत्नी छोटे पुत्र को चाहती थी, जिसे लेकर दोनों भाइयों में विवाद भी चलता था. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version