अब तक तीन गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त गैंगवार का शिकार

छपरा (कोर्ट) : दारोगा संजय तिवारी हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्तों की संख्या में चार नाम और जुड़ गये, जबकि तीन को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद ही गिरफ्तार कर तीनों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए जेल भेज दिया. इसके उपरांत चेक सिंह एवं अन्य का भी नाम अभियुक्तों में जुड़ा. अनुसंधानकर्ता ने जिन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:41 AM
छपरा (कोर्ट) : दारोगा संजय तिवारी हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्तों की संख्या में चार नाम और जुड़ गये, जबकि तीन को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद ही गिरफ्तार कर तीनों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए जेल भेज दिया. इसके उपरांत चेक सिंह एवं अन्य का भी नाम अभियुक्तों में जुड़ा.
अनुसंधानकर्ता ने जिन्हें अभियुक्त बनाया है, उनमें परसा चेतन छपरा का सोनु कुमार, जो परसा थाना कांड संख्या 8/15 के एनडीपीएस मामले में जेल में बंद है, के अलावा चेक सिंह की बहन गीता देवी और अमनौर के परशुरामपुर निवासी पंकज कुमार तथा परसा के मिर्जापुर निवासी मुन्ना चौबे शामिल हैं. बताते चले कि 22 दिसंबर को दारोगा की हुई हत्या के बाद चौकीदार पुत्र उपेंद्र कुमार ने इसुआपुर थाना कांड संख्या 145/14 में तीन अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.
पुलिस ने छानबीन के दौरान तीन युवकों रिकेश कुमार, राजन कुमार और रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं, मुख्य अभियुक्त माने जानेवाले कैलश सिंह उर्फ चेक की गैंगवार में मारे जाने की पुष्टि सारण पुलिस द्वारा की जा चुकी है. हालांकि पुलिस ने चेक की हत्या के बारे में कोर्ट को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version