कुलपति को हटाने की मांग

छपरा (नगर) : गुरुवार को जेपीविवि में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटाले के खिलाफ जेपीविवि सुधार संघर्ष मोरचा के बैनर तले विवि के शिक्षक, छात्र, कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मियों ने धरना देकर अपना आक्रोश जताया. मोरचा के कार्यकारी संयोजक प्रो. डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जुटे धरनार्थियों ने विवि की वर्तमान व्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 12:38 AM
छपरा (नगर) : गुरुवार को जेपीविवि में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटाले के खिलाफ जेपीविवि सुधार संघर्ष मोरचा के बैनर तले विवि के शिक्षक, छात्र, कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मियों ने धरना देकर अपना आक्रोश जताया.
मोरचा के कार्यकारी संयोजक प्रो. डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जुटे धरनार्थियों ने विवि की वर्तमान व्यवस्था के लिए कुलपति को जिम्मेवार ठहराते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति से कुलपति को बरखास्त करने की मांग की. धरना को संबोधित करते हुए मोरचा के कार्यकारी संयोजक डॉ सिंह ने कहा कि कॉपी खरीद घोटाला में निगरानी द्वारा कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने से विवि की गरिमा को धक्का पहुंचा है.
धरना को संबोधित करते हुए पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि कुलपति के तुगलकी फरमान व उनकी कार्यशैली से विवि के शिक्षक-छात्र हर कोई त्रस्त है. उन्होंने कहा कि निगरानी द्वारा गबन का मामला दर्ज कराने के बाद भी कुलपति का अपने पद पर बने रहना कुलपति के पद व विवि की गरिमा को तार-तार करनेवाला कृत्य है. विवि की शिक्षिका डॉ पूनम ने कुलपति के बॉडीगार्ड द्वारा वर्ग का निरीक्षण कर उन तक सूचना पहुंचाने तथा विभागों में अनावश्यक घूमने का आरोप लगाया. धरना को डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ लालबाबू यादव, डॉ उमाशंकर यादव, डॉ पीएन चौधरी, डॉ अशोक कुमार सिंह, पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल मल्लिक सहित शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
छात्र संगठनों ने भरा हुंकार : उधर, धरना में शामिल विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं ने भी विवि की वर्तमान स्थिति पर जम कर भड़ास निकाली. शोध विद्यार्थी संगठन विश्वजीत सिंह चंदेल ने एक अखबार में कुलपति के हवाले छपी खबर, जिसमें उनके द्वारा साजिश के तहत फंसाये जाने के आरोप को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि कुलपति पर निगरानी ने जांच के बाद गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. धरना को छात्र समागम के रणवीर सिंह, उज्ज्वल सिंह, एसएफआइ के शैलेंद्र यादव, छात्र राजद के प्रिंस सिंह, एआइएसएफ के राहुल यादव, आरएसए के चुन्नू सिंह, धीरज सिंह, अविनाश सिंह आदि ने संबोधित किया.
पूर्व मंत्री भी आये कुलपति के खिलाफ : उधर, धरना के बाद शिक्षक संगठनों द्वारा पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह से दूरभाष पर विवि की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर हस्तक्षेप का अनुरोध किया. इस पर पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र ने कहा कि उन्होंने कुलाधिपति से समय मांगा है. उन्होंने कहा कि वे कुलाधिपति को विवि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए कुलपति को पदमुक्त करने का अनुरोध करेंगे.

Next Article

Exit mobile version