दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत
दिघवारा, मशरक व बनियापुर में हुए सड़क हादसे मशरक : मशरक रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे में बोलेरो पलटने से बोलेरो पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, तरैया थाना क्षेत्र के छपिया नयका टोला निवासी शिव कुमार राय के यहां आयी बरात से सीवान जिले के […]
दिघवारा, मशरक व बनियापुर में हुए सड़क हादसे
मशरक : मशरक रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे में बोलेरो पलटने से बोलेरो पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, तरैया थाना क्षेत्र के छपिया नयका टोला निवासी शिव कुमार राय के यहां आयी बरात से सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के नबीगंज गांव लौट रही थी. मृतक नबीगंज लकड़ी गांव का संतोष यादव बताया जाता है.
घटना शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब की बतायी जाती है. बताया जाता है कि इस दुर्घटना में आधा दर्जन बराती गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार आसपास के निजी क्लिनिक में चोरी-छिपे किया जा रहा है.