तीन लाख की संपत्ति जली

छपरा (सारण) : शहर की साहेबगंज आर्य समाज गली में स्थित रेडीमेड कपड़े के गोदाम में सोमवार की रात आग लगाने से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय नागरिकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी वहां पहुंचीं. काफी प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 11:32 PM
छपरा (सारण) : शहर की साहेबगंज आर्य समाज गली में स्थित रेडीमेड कपड़े के गोदाम में सोमवार की रात आग लगाने से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय नागरिकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी वहां पहुंचीं. काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया गया.
सलेमपुर निवासी शक्ति प्रसन्न जायसवाल का जॉन प्लेयर का शो रूम है और उन्हीं के रेडीमेड कपड़े का गोदाम है, जिसमें आग लगी थी. दुकानदार ने बताया कि उनके गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है और आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा बीड़ी, सिगरेट पीकर अंदर फेंका गया होगा, जिससे आग लग गयी. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी, तो वह दौड़ते-भागते हुए वहां पहुंचे और गोदाम को खोला. इसके पहले ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, जिसके सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
मच गयी खलबली :रेडीमेड कपड़े के गोदाम में आग लगने की घटना की सूचना जैसे ही सुबह तीन बजे मिली, लोगों में भगदड़ मच गया. अगल-बगल के बहुमंजिली इमारतों में रहनेवाले घर छोड़ कर भाग खड़े हो गये. काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया, तब जाकर आम नागरिकों ने हरात की सांस ली. इस तरह से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
नगर थाना पुलिस भी पहुंची :आग लगने की खबर मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत भी पहुंचे और मामले को नियंत्रण करने में सहयोग किया. अगल-बगल की घरों के मोटर चला कर पाइप से पानी फेंका गया. तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version