चौड़ी दिखने लगी सड़क

रात में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान रात में अतिक्रमण हटाने की पुलिस प्रशासन की पहल से आम लोगों को काफी राहत हुई. डीएम-एसपी के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान का असर सुबह में साफ दिखा. लोगों को आम दिनों की तरह होनेवाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा. अवैध दुकानों को उजाड़े जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 11:33 PM
रात में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
रात में अतिक्रमण हटाने की पुलिस प्रशासन की पहल से आम लोगों को काफी राहत हुई. डीएम-एसपी के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान का असर सुबह में साफ दिखा.
लोगों को आम दिनों की तरह होनेवाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा. अवैध दुकानों को उजाड़े जाने से सड़क चौड़ी दिखने लगी.
छपरा (सारण) : अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नयी पहल की है. सरकारी भूमि, सड़क-नाला पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का कार्य दिन के बजाय रात में करना शुरू किया है. सोमवार की रात डीएम-एसपी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शहर के थाना चौक से साहेबगंज चौक, साहेबगंज, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक से थाना चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया. सदर एसडीओ कयूम अंसारी तथा सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय, नगर थाना इंस्पेक्टर शरतेंदु शरत आदि के नेतृत्व में अभियान चला.
थाना चौक से साहेबगंज तक कोर्ट की चहारदीवारी की बगल में लगनेवाली सभी फुटपाथी दुकानों को उजाड़ दिया गया. इसी तरह कई स्थानों पर अवैध निर्माण करा कर किये गये अवैध निर्माण कार्यो को तोड़ा गया. दुकानदारों द्वारा लगाये गये बांस, कर्कट, चौकी आदि भी जब्त की गयी. बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा दो दिन पहले ही फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण हटा लेने का आदेश दिया गया था और अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान को जब्त करने का भी निर्देश दिया गया था.
जारी रहेगा अभियान
एसडीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. सरकारी भूमि, नाला, सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. अतिक्रमण के कारण सड़क जाम, सड़क दुर्घटनाओं समेत कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इसको काफी गंभीरता से लिया गया है.
जनहित में अतिक्रमण हटाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण है, उन सभी क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलेगा. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बार-बार अतिक्रमण हटाने के बावजूद दुकान लगानेवालों पर जुर्माना भी किया जायेगा और उनका सामान जब्त किया जायेगा.
चौड़ी दिखने लगी सड़क
रात में प्रशासन द्वारा चलाये अतिक्रमण हटाओ के बाद शहर का नजारा बदला-बदला-सा दिखा. थाना चौक से साहेबगंज होते हुए मौना चौक तक हमेशा जाम रहनेवाली सड़क काफी चौड़ी दिखाने लगी और कहीं भी जाम नहीं दिखा. वाहनों तथा आम नागरिकों को आवागमन में होनेवाली कठिनाई से राहत मिली.
कहां जायेंगे फुटपाथी दुकानदार
प्रशासन द्वारा उजाड़े गये फुटपाथी दुकानदार कहां जायेंगे और प्रशासन ने वैकल्पिक उपाय क्या किया है. यह गंभीर सवाल खड़ा हो गया. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने का फुटपाथी दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया है. दुकानदारों का कहना है कि इसके खिलाफ डीएम-एसपी का घेराव किया जायेगा. फुटपाथी दुकानदार राजू, उमेश, योगेंद्र आदि ने बताया कि पुनर्वास का प्रबंध किये बिना किसी भी दुकानदार को उजाड़ना न केवल नियम के खिलाफ है, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी अनुचित है. दुकानदारों ने कहा कि जल्द ही बैठक कर आंदोलन की घोषणा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version