करेंट से युवक मरा, विरोध में जाम

बनियापुरः बस की छत पर सवार हो अपने चाचा का इलाज कराने छपरा जा रहे एक युवक की मौत थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाड़ी में हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र हरपुर निवासी कन्हैया राय का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव है. घटना गुरुवार की सुबह सात बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 5:14 AM

बनियापुरः बस की छत पर सवार हो अपने चाचा का इलाज कराने छपरा जा रहे एक युवक की मौत थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाड़ी में हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र हरपुर निवासी कन्हैया राय का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव है. घटना गुरुवार की सुबह सात बजे की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त बाजार के तीनमुहाने पर शव को रख बांस-बल्ला लगा एवं टायर जला एनएच 101 को जाम कर यातायात को पूर्णत: बाधित कर दिया.

आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी नवीन शर्मा, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, जिला पार्षद विनोद कुमार यादव, जदयू के जिला सचिव संत परवेज, सुनील राय ने जाम स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता एवं प्रावधान के मुताबिक मिलनेवाला मुआवजा दिलाने के आश्वासन दिये जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस के हवाले किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. जाम से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मुख्य बाजार में भी अफरातफरी का माहौल रहा.

पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की पहल पर आक्रोशित लोग शांत हुए एवं स्थिति सामान्य हुई. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित गुरुवार की अहले सुबह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए थाना क्षेत्र के ही सतुआं गांव गया और वहीं से अपने रिश्तेदार के साथ एक बस की छत पर सवार हो छपरा के लिए प्रस्थान किया. बस जैसे ही डाढ़ीबाड़ी से गुजर रही थी, तभी युवक के मोबाइल पर फोन आया. युवक अपने पैंट के पॉकेट से मोबाइल निकालने के लिए जैसे ही बस की छत पर खड़ा हुआ, हाइवोल्टेज तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर आस-पड़ोस के लोग एवं बस पर सवार कुछ यात्री उसी बस से घायल युवक को स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version