दरौंदा में बंद होगा कोड़ारी खुर्द व कमसड़ा का मानव रहित फाटक
दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित कोड़ारी खुर्द एवं कमसड़ा का रेलवे मानव रहित फाटक अब बंद हो जायेगा़ आजादी के बाद से चले आ रहे कोड़ारी खुर्द एवं कमसड़ा गांव के मानव रहित फाटकों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ वहीं मानव रहित फाटक के बंद हो जाने से […]
दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित कोड़ारी खुर्द एवं कमसड़ा का रेलवे मानव रहित फाटक अब बंद हो जायेगा़ आजादी के बाद से चले आ रहे कोड़ारी खुर्द एवं कमसड़ा गांव के मानव रहित फाटकों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़
वहीं मानव रहित फाटक के बंद हो जाने से कोड़ारी खुर्द के यादव टोला एवं बलुही के ग्रामीणों को परेशानियां ङोलनी पड़ेंगी़ इसे बंद नहीं करने को लेकर कोड़ारी खुर्द के ग्रामीणों ने दो बार धरना-प्रदर्शन भी किया था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सांसद ओमप्रकाश यादव से भी की थी.
इस पर सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि अपने फंड से दोनों गांवों में पुल बनवाया जायेगा़ वहीं रेलवे विभाग ने रेलवे लाइन के किनारे से सड़क बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे अब कोड़ारी खुर्द यादव टोला एवं बलुही वासियों को चिंतामनपुर से आना-जाना पड़ेेगा़ इसको लेकर ग्रामीण फिर धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी में लग गये हैं.