दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

तरैया में एसएच-73 पर ट्रैक्टर से टकरायी बाइक तरैया (सारण) : प्रखंड के पचभिंडा गांव स्थित एसएच-73 पर सोमवार को ट्रैक्टर में बाइक टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी वहीं, चालक समेत एक अन्य सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक तरैया निवासी चंद्रदेव भगत का 22 वर्षीय नाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 1:04 AM
तरैया में एसएच-73 पर ट्रैक्टर से टकरायी बाइक
तरैया (सारण) : प्रखंड के पचभिंडा गांव स्थित एसएच-73 पर सोमवार को ट्रैक्टर में बाइक टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी वहीं, चालक समेत एक अन्य सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक तरैया निवासी चंद्रदेव भगत का 22 वर्षीय नाती सुजीत कुमार चौरसिया बताया जाता है.
जख्मी युवकों में तरैया निवासी विनोद साह के पुत्र वकील कुमार एवं शाहनेवाजपुर निवासी रंजन कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, संजीत मढ़ौरा से बाइक से वापस तरैया लौट रहा था कि पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुजीत काफी दूर फेंका गया, जिससे सिर में चोट लग गयी. वहीं, चालक व अन्य एक सवार भक्ति भी जख्मी हो गया. ग्रामीणों द्वारा तीनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चालक व अन्य एक सवार जख्मी व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया तथा घटनास्थल से ट्रैक्टर व बाइक को थाने लायी.
इधर, युवक अपनी विकलांग मां का इकलौता पुत्र था. मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों व तरैया बाजार के व्यवसायियों में हाहाकार मच गया. मृतक व्यवसायी बच्च भगत का भगीना है.

Next Article

Exit mobile version