महापौर के खिलाफ एकजुट हुए 38 पार्षद, बोर्ड की बैठक बुलाने की अनुशंसा, आयुक्त पर मनमानी का आरोप

छपरा नगर निगम की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गया है. इस बार 38 पार्षदों ने महापौर के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. पार्षदों ने बोर्ड की बैठक बुलाने में महापौर के असफल करार होने की बात कहते हुए अविलंब बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:42 PM

छपरा. छपरा नगर निगम की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गया है. इस बार 38 पार्षदों ने महापौर के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. पार्षदों ने बोर्ड की बैठक बुलाने में महापौर के असफल करार होने की बात कहते हुए अविलंब बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है.

इस नियम का दिया हवाला :

पार्षदों ने नगर पालिका अधिनियम 2007 के एक्ट 48 के उप धारा टू सी के तहत इस बैठक को बुलाने की अनुशंसा की है. पार्षदों ने कहा है कि जब महापौर बोर्ड की बैठक बुलाने में असफल हो जाते हैं तो बोर्ड के सदस्य इस नियमावली के तहत नगर आयुक्त को पत्र देकर अनुशंसा कर सकते हैं.

क्या बोले पार्षद :

इस पूरे मुद्दे को लेकर नेतृत्व कर रहे पूर्व उप मेयर रामाकांत सिंह उर्फ़ डब्लू ने बताया कि पार्षदों में इस बात की नाराजगी है कि महापौर बोर्ड की बैठक बुलाने में अक्षम साबित हो रहे हैं. इन्हें नगर निगम चलाने नहीं आ रहा है. यह केवल भ्रष्टाचार में अधिकारियों को सहयोग दे रहे हैं अगर ऐसा नहीं है तो बिना बोर्ड की बैठक में निर्णय लिये करोड़ों रुपए की समान की खरीदारी कैसे हो रही है. पार्षद सुशील कुमार सिंह, प्रहलाद राम, संतोष कुमार, राजा बाबू, चौधरी संजीव रंजन, आरती देवी, मीना देवी, बबिता सिंह, निर्मला देवी, संध्या देवी, सुजीत कुमार मोर, रंजना सिंह, प्रतिमा देवी, शंभू बैठा, सुनीता देवी, उषा देवी, सायरा खातून, संतोष कुमार, किरण देवी, रेशमा खातून, श्वेता पांडे, रीना कुमारी, अनिता देवी, नाजिया सुल्तान, आसमा खातून, लालमति देवी, सोनी देवी, सीता देवी ,राजू कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, सुभी देवी, कुंती देवी, अजय कुमार, नरगिस बानो, गुड़िया देवी, लालमति देवी आदि ने बोर्ड की बैठक बुलाने की अनुशंसा की है. पार्षदों ने दो टूक कहा कि यदि जल्द से जल्द बैठक नहीं बुलायी जाती है तो पार्षद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version