जुलूस की अफवाह पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

लहलादपुर : कोरी अफवाह से प्रशासन जहां परेशान हो गया. वहीं पूरा प्रखंड क्षेत्र एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के मद्देनजर रखते हुए आज पूरे दिन अफवाह के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया. यहां तक एसडीपीओ राज कुमार कर्ण, एसडीओ सदर क्यूम अंसारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:53 AM
लहलादपुर : कोरी अफवाह से प्रशासन जहां परेशान हो गया. वहीं पूरा प्रखंड क्षेत्र एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के मद्देनजर रखते हुए आज पूरे दिन अफवाह के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया.
यहां तक एसडीपीओ राज कुमार कर्ण, एसडीओ सदर क्यूम अंसारी, बीडीओ क्रांति कुमार, एकमा पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी. इनके साथ बनियापुर, सहाजितपुर, दाउदपुर, एकमा के थानाध्यक्षों तथा एसटीएफ प्रभारी राकेश रंजन आदि ने अपने दल-बल के साथ प्रखंड क्षेत्र का चक्कर लगाते रहे. कल शुक्रवार से ही बजरंग दल के जुलूस के आने की अफवाह प्रखंड क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी.
जुलूस कहां से आयेगी और कहां तक जायेगी. इसका किसी को पता नहीं. मगर जुलूस के आने की चर्चा हर किसी की जुबान से सुनी जा रही थी. अफवाह कहीं सत्यता में न बदल जाये. यह सोच कर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने अपने उच्चधिकारियों को सूचित करते हुए क्षेत्र में सुरक्षा के मामले चौक-चांद व्यवस्था कर दी. अब अफवाह दूसरा मोड़ लेने लगा कि प्रशासन की चौकसी से जुलूस आ नहीं पाया. वहीं भेड़िया आया वाली कहानी के तर्ज पर भविष्य में जनता धोखा भी खा सकती है. अब यह देखना है कि इस अफवाह पर प्रशासन का अगला कदम क्या हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version