संरक्षा नियमों की अनदेखी
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी स्थित 100 वर्ष पुराने रेल पुल से होकर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इससे राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन होता है. अत्यधिक पुराने हो चुके इस रेल पुल से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों की गति सीमा 15 किमी प्रति घंटे निर्धारित […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी स्थित 100 वर्ष पुराने रेल पुल से होकर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इससे राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन होता है. अत्यधिक पुराने हो चुके इस रेल पुल से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों की गति सीमा 15 किमी प्रति घंटे निर्धारित कर दी गयी है.
साथ ही रेल पुल पर इंजन के बंद हो जाने पर स्टार्ट नहीं करने का भी निर्देश जारी किया गया है. यह स्थिति गत एक दशक से बनी हुई है.