शादी की नीयत से युवती का अपहरण
भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी बाजार गयी एक नाबालिग युवती का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया. थाने में दर्ज प्राथमिकी में बड़की सिरिसिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने के दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री पचरुखी हाइस्कूल में बराबर पढ़ने जाती थी. वहीं से पचरुखी गांव की शशिकांत […]
भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी बाजार गयी एक नाबालिग युवती का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया. थाने में दर्ज प्राथमिकी में बड़की सिरिसिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने के दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री पचरुखी हाइस्कूल में बराबर पढ़ने जाती थी.
वहीं से पचरुखी गांव की शशिकांत कुमार हमेशा हमारे बेटी का पीछा करते हुए उसके साथ र्दुव्यवहार और छेड़खानी करता था. इस बात की जानकारी मेरी बेटी ने हमलोगों को दी थी. लेकिन, हमलोगों ने उसे आग्रह करते हुए लोक-लाज की डर से उसे बचा कर जाने की बात कहते थे. इसी दौरान अचानक मेरी बेटी 29 मार्च को भेल्दी बाजार गयी, उसी दिन मेरी बेटी का भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी मुरली सिंह तथा उनका पुत्र शशिकांत कुमार ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.