मतदान स्थल व मतदाता क्रमांक की सूची जारी

छपरा (कोर्ट) : आगामी 10 अप्रैल को संपन्न होनेवाले विधि मंडल की नयी कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान केंद्र स्थल एवं मतदाता क्रमांक की सूची जारी कर दी है. निर्वाची पदाधिकारी उमेश चंद्र राय द्वारा जारी सूची में विधि लिपिक भवन में छह मतदान स्थल बनाये गये, जहां क्रमांक के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:28 AM
छपरा (कोर्ट) : आगामी 10 अप्रैल को संपन्न होनेवाले विधि मंडल की नयी कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान केंद्र स्थल एवं मतदाता क्रमांक की सूची जारी कर दी है. निर्वाची पदाधिकारी उमेश चंद्र राय द्वारा जारी सूची में विधि लिपिक भवन में छह मतदान स्थल बनाये गये, जहां क्रमांक के अनुसार अधिवक्ता अपना मतदान करेंगे. जारी सूची के अनुसार, मतदान केंद्र संख्या एक पर प्रथम मतदाता सूची के क्रमांक एक से 330 तक के मतदाता मतदान करेंगे.
वहीं, मतदान केंद्र संख्या दो पर 331 से 660 व मतदान केंद्र संख्या तीन पर 661 से 990 तथा केंद्र संख्या चार पर 991 से 1320 तक के मतदाता मतदान करेंगे. वहीं केंद्र संख्या पांच पर 1321 से 1650 तक के मतदाता, तो केंद्र संख्या छह पर 1651 से 1937 प्रथम मतदाता के साथ ही द्वितीय मतदाता सूची के पूर्ण मतदाता मतदान करेंगे.
चुनाव में सभी पदों के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र रखे गये हैं. इसके अलावा निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं, जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य है. जारी दिशा-निर्देश में मतदाता बिहार राज्य विधिक परिषद, पटना अथवा छपरा विधि मंडल द्वारा निर्गत परिचय पत्र को साथ लायेंगे. वहीं, मतदान केंद्र के अंदर उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों का प्रवेश वजिर्त होगा. केवल मतदाता के रूप में ही वे प्रवेश करेंगे. कोई भी उम्मीदवार प्रचार के दौरान विधि मंडल भवन, न्यायालय के भवन एवं चहारदीवारी पर बैनर पोस्टर नहीं चिपकायेंगे.
मतदान 10 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे से 2.30 बजे तक होगा और मतगणना अगले दिन 11 अप्रैल की सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी, जो पूरी गणना तक जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version