जटिल नामांकन प्रक्रिया से हो रही परेशानी
छपरा : नवम वर्ग में नामांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा जटिल बनाये जाने का खामियाजा माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ङोलना पड़ रहा है. आये दिन अभिभावकों द्वारा शोर-शराबा व हंगामा किया जा रहा है. उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश एवं प्रमंडलीय सचिव राम जीवन सिंह जीवन ने संयुक्त रूप से […]
छपरा : नवम वर्ग में नामांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा जटिल बनाये जाने का खामियाजा माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ङोलना पड़ रहा है. आये दिन अभिभावकों द्वारा शोर-शराबा व हंगामा किया जा रहा है. उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश एवं प्रमंडलीय सचिव राम जीवन सिंह जीवन ने संयुक्त रूप से कहीं.
उन्होंने कहा कि वर्ग नवम में नामांकन के लिए आठवीं कक्षा के स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर बीइओ का काउंटर साइन के साथ ही विभाग के प्रखंड का निवास पत्र अनिवार्य कर दिया है. नामांकन की तिथि 30 अप्रैल तक होने व आवासीय बनने में देर होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है.
श्री राजेश ने कहा कि टीसी पर स्थानीय पता अंकित होने की स्थिति में आवासीय की अनिवार्यता को विभाग द्वारा शिथिल कर दिया जाना चाहिए. वहीं, स्थानीय मुखिया या वार्ड आयुक्तों के प्रमाणपत्रों को भी मान्यता दी जानी चाहिए.
श्री राजेश ने अपने स्तर पर जिले के प्रधानाध्यापकों से प्रतिहस्ताक्षरित टीसी पर नामांकन करने तथा बाद में सुविधानुसार आवासीय प्रमाण लेने का आग्रह किया है ताकि हंगामे व विवाद की स्थित नहीं हो सके.