टेनिस कोर्ट का रूडी ने किया उद्घाटन
छपरा : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंनेटेनिस सहित अन्य खेलों का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी करोड़ों रुपया कमा रहे हैं. उन्होंने सारण के लोगों से भी अपने […]
छपरा : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंनेटेनिस सहित अन्य खेलों का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी करोड़ों रुपया कमा रहे हैं. उन्होंने सारण के लोगों से भी अपने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि शहर में लॉन टेनिस का कोर्ट बनने से सारण के खिलाड़ी टेनिस खेल के क्षेत्र में जिले व राज्य का नाम ऊंचा करेंगे, तभी टेनिस कोर्ट के निर्माण का उद्देश्य पूरा होगा.