अचेतावस्था में ट्रेन से उतारे गये दो यात्री
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर दो यात्री बेहोशी की हालत में रविवार की रात ट्रेन से उतारा गया. बेहोश मिले यात्रियों को राजकीय रेलवे पुलिस ने उपचार के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. दोनों यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के द्वारा नशा खिला कर लूट लिये जाने की आशंका है. दोनों यात्रियों […]
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर दो यात्री बेहोशी की हालत में रविवार की रात ट्रेन से उतारा गया. बेहोश मिले यात्रियों को राजकीय रेलवे पुलिस ने उपचार के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. दोनों यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के द्वारा नशा खिला कर लूट लिये जाने की आशंका है.
दोनों यात्रियों के अचेत रहने के कारण घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. दोनों यात्रियों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका है. रेल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि यात्रियों के होश में आने के बाद बयान दर्ज कर संबंधित थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिये भेजा जायेगा.