जलालपुर के धरान बाजार पर रामकथा के दौरान हुई गिरफ्तारी
छपरा (सारण) : महिलाओं के गले से सोने की चेन तथा लॉकेट उड़ानेवाली महिला अपराधियों के संगठित गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. सदर एसडीपीओ राज कुमार कर्ण ने बताया कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर धरान बाजार पर आचार्य रामभट्टाचार्य जी महाराज श्रीराम कथा की कथा […]
छपरा (सारण) : महिलाओं के गले से सोने की चेन तथा लॉकेट उड़ानेवाली महिला अपराधियों के संगठित गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. सदर एसडीपीओ राज कुमार कर्ण ने बताया कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर धरान बाजार पर आचार्य रामभट्टाचार्य जी महाराज श्रीराम कथा की कथा सुना रहे थे.
इसी दौरान रेणु देवी नाम की एक महिला के गले से मंगल सूत्र झपट कर एक महिला अपराधी भागने लगी, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और उसके पास से सोने के मंगल सूत्र का लॉकेट बरामद किया गया. पकड़ी गयी महिला ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा गांव की रहनेवाली है. उसके साथ चार अन्य महिलाएं भी थीं, जिन्हें फूल कुमारी की निशानदेही पर पकड़ा गया.
आयोजन समिति के सदस्यों की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा पहुंचे और पांचों को पकड़ लिया. सूचना पाकर वहां एसडीपीओ राज कुमार कर्ण और सदर पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे और मामले की जांच की.
आयोजन समिति सदस्य ने दर्ज करायी प्राथमिकी : पांचों अंतरराज्यीय महिला अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी आयोजन समिति के सदस्य राजेश्वर कुंवर ने दर्ज करायी है. किशुनपुर निवासी श्री कुंवर ने दर्ज मामले में कहा है कि उनकी शादीशुदा भतीजी रेणु देवी श्री राम कथा सुनने आयी थी और जब आरती का कार्यक्रम चल रहा था, तभी उसके गले से सोने का मंगल सूत्र का लॉकेट झपट कर महिला अपराधी भागने लगी, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा और उसके पास से सोने का लॉकेट बरामद किया गया.
सीजेएम ने हिरासत में भेजा : पुलिस ने पांचों महिला अपराधियों को न्यायालय में पेश किया, जिसे सीजेएम ने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस ने पांचों महिला अपराधियों के नाम पता का सत्यापन पुलिस कर रही है. पुलिस को ऐसी आशंका है कि पकड़ी गयी पांचों महिला अपराधी पहले भी जेल जा चुकी है.
महिला अपराधियों का है संगठित नेटवर्क : पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजी गयी पांचों महिला अपराधियों का संगठित नेटवर्क है जो मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा यूपी की सीमा से सटे बिहार के इलाके में जहां भी यज्ञ, महायज्ञ, श्री रामकथा, श्रीमद भागवत कथा, प्रवचन कार्यक्रम होता है, वहां पहुंच जाती है और भीड़ का लाभ उठा कर महिलाओं के गले से सोने की चेन, लॉकेट, मंगल सूत्र या अन्य आभूषण उड़ाने का कार्य करती है.
महिलाओं ने किया खुलासा : मउ तथा आसपास के जिले के कई गांवों में दर्जनों संगठित गिरोह हैं जो कहीं भी मेला, बाजार, धार्मिक आयोजनों तथा ट्रेनों में महिलाओं के आभूषण, पर्स आदि उड़ाने का कार्य करते हैं. किस इलाके में कब कहां यज्ञ, महायज्ञ होना है, मेला लगाना है, यह सब उनके घर के पुरुष सदस्य पता लगा कर बताते हैं. महिला अपराधियों के बगल में पुरुष सदस्य भी रहते हैं. परिस्थिति को भांप कर मदद भी करते हैं तथा पकड़े जाने पर बचाने का प्रयास करते हैं.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
गिरफ्तार पांचों महिला अपराधियों को जेल भेज दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. इस गिरोह के सदस्यों के नाम व पता का सत्यापन किया जा रहा है.
राजकुमार कर्ण
एसडीपीओ, छपरा सदर