20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों को समुचित राहत दिलाना प्राथमिकता : डीएम

छपरा (सदर) : मेरी पहली प्राथमिकता बाढ़ से घिरे जिले के लोगों के जान-माल सुरक्षा के साथ-साथ समुचित राहत दिलाने की है. ये बात नये डीएम कुंदन कुमार ने जिला जनसंपर्क विभाग के हवाले से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही. विज्ञप्ति के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी को उन्होंने बाढ़पीड़ितों को बेहतर सहायता दिलाने […]

छपरा (सदर) : मेरी पहली प्राथमिकता बाढ़ से घिरे जिले के लोगों के जान-माल सुरक्षा के साथ-साथ समुचित राहत दिलाने की है. ये बात नये डीएम कुंदन कुमार ने जिला जनसंपर्क विभाग के हवाले से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही. विज्ञप्ति के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी को उन्होंने बाढ़पीड़ितों को बेहतर सहायता दिलाने व बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नाव चलाने का निर्देश दिया, जिससे बाढ़ पीड़ितों को परेशानी नहीं हो. उन्होंने किसानों के धान की फसल बचाने के लिए डीजल अनुदान वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया जायेगा. श्री कुमार की दूसरी प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, विकासात्मक कार्य एवं सेवा के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण कार्य हैं. सड़क, अस्पताल की स्थिति को बेहतर करने और जरूरतमंदों को बेहतर लाभ पहुंचाने का उन्होंने आश्वासन दिया. उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर जीवन बसर कर रहे लोगों को पहुंचाने की बात कही तथा पदाधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के साथ-साथ योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया.डीएम श्री कुमार ने जिले मेंखेलों के बढ़ावा पर जोर देने की बात कहते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन की भावना का विकासहोता है. ऐसी स्थिति में जिले में खेल की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोरदिया जायेगा.

नये डीएम ने किया पदभार ग्रहण

सारण के नये डीएम के रूप में शुक्रवार को कुंदन कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अपना पदभार स्थानांतरित डीएम अभिजीत सिन्हा से ग्रहण किया. दोपहर को पहुंचे डीएम के कार्यालय कक्ष में प्रभार के दौरान समाहरणालय के पदाधिकारी, कर्मचारी व मीडियाकर्मी उपस्थित थे. प्रभार के दौरान स्थानांतरित डीएम श्री सिन्हा ने नये डीएम श्री कुमार को पदाधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में जानकारी दी. डीएम श्री कुमार ने प्रभार ग्रहण करने के कुछ ही देर बाद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें