महिला रसोइयों ने कलछुल -छोलनी के साथ निकाली रैली
मानदेय बढ़ाने की मांग की छपरा (नगर) : एक हजार में दम नहीं 5 हजार से कम नहीं रसोइयों का शोषण बंद करो आदि के नारों से शहर की सड़कें काफी देर तक गूंजती रही. राष्ट्रीय मध्याह्न् भोजन रसोइया फ्रंट के नेतृत्व में हाथों में कलछुल, छोलनी अपनी मांगों के समर्थन में तख्तियां थामे स्कूलों […]
मानदेय बढ़ाने की मांग की
छपरा (नगर) : एक हजार में दम नहीं 5 हजार से कम नहीं रसोइयों का शोषण बंद करो आदि के नारों से शहर की सड़कें काफी देर तक गूंजती रही. राष्ट्रीय मध्याह्न् भोजन रसोइया फ्रंट के नेतृत्व में हाथों में कलछुल, छोलनी अपनी मांगों के समर्थन में तख्तियां थामे स्कूलों में एमडीएम बनानेवाली सैकड़ों महिला रसोइयों ने सोमवार को शिशु पार्क से विशाल रैली निकाली. जो डाक बंगला रोड, जेपीचौक, समाहरणालय पथ होते हुए नगरपालिका चौक पहुंच धरना में बदल गयी.
उधर एक साथ सैकड़ों की संख्या में महिला रसोइयों के सड़क पर उतरने से शिशु पार्क से लेकर जेपी चौक तथा नगरपालिका चौक पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
प्रदर्शन का नेतृत्व फ्रंट के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव राम कृपाल ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदूर की बन गयी है. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यदि सरकार स्कूलों में काम कर रहे रसोइयों के जीवनयापन लायक मानदेय की व्यवस्था नहीं करती है, तो 9 जून से 11 जून तक राज्यव्यापी हड़ताल तथा पटना में महाधरना का आयोजन किया जायेगा.
बाद में रसोइयों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अपना मांगपत्र सौंपा. धरना को प्रदेश सचिव कमलेश्वर कुमार पासवान, जिला संयोजक कृष्णा साह, सुजीत कुमार, आशा कुंवर, पंचरत्नी देवी, सलमा खातून, रीता देवी, प्रमिला कुंवर, सुनैना देवी, राकेश कुमार, रामाश्रय राम आदि ने संबोधित किया.