शहर के विवाह भवनों में नहीं है अग्नि रोधी सुरक्षा प्रबंध

छपरा (सारण) : शहर के विवाह भवनों में अग्नि रोधी सुरक्षा प्रबंध नहीं है, जिससे हमेशा भीषण हादसे की आशंका बनी रहती है. शादी-विवाह का लग्न शुरू हो गया है. शहर में करीब दो दर्जन विवाह भवन हैं, जिनमें से किसी में भी अग्नि रोधी सुरक्षा का उपाय नहीं है. भीषण गरमी के कारण अगलगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:01 AM
छपरा (सारण) : शहर के विवाह भवनों में अग्नि रोधी सुरक्षा प्रबंध नहीं है, जिससे हमेशा भीषण हादसे की आशंका बनी रहती है. शादी-विवाह का लग्न शुरू हो गया है. शहर में करीब दो दर्जन विवाह भवन हैं, जिनमें से किसी में भी अग्नि रोधी सुरक्षा का उपाय नहीं है.
भीषण गरमी के कारण अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. विवाह भवनों में शादी समारोह के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है और इस दौरान होनेवाले भोज के लिए खाने का सामान भी उसी में बनता है. खाना बनाते समय विवाह भवनों में आग लगने पर भीषण हादसा होने की आशंका बनी रहती है.
विवाह भवन के संचालक व केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. विवाह भवनों के संचालक न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि इसके प्रति प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है.
स्कूल व अस्पताल में भी नहीं है सुरक्षा उपाय : शहर के प्राइवेट स्कूलों तथा अस्पतालों में भी अग्नि रोधी सुरक्षा का उपाय नहीं है. नर्सिग होम तथा स्कूलों का संचालन वैसे जगहों पर किया जा रहा है, जहां अग्नि शमन वाहन नहीं पहुंच सकते हैं. भवन की बनावट भी अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं होने की स्थिति में उस पर काबू पाना काफी कठिन है.
शहर के दर्जनाधिक वैसे स्कूल तथा नर्सिग होम हैं, जो आवासीय भवनों में संचालित किया जा रहा है. वह भी चार मंजिला भवनों में चल रहा है, जिसमें एक ही सीढ़ी है. मानक के अनुसार वैसे भवनों में प्रवेश तथा निकास द्वार अलग-अलग रहना चाहिए और सीढ़ी भी अलग-अलग दो स्थानों पर बनाये जाने का प्रावधान है.
होटलों में हो रहा है नियमों का उल्लंघन : शहर के भगवान बाजार तथा नगर थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक होटल हैं, जिसमें अग्नि रोधी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा है. होटलों के भवन का निर्माण भी मानक के अनुरूप नहीं हुआ है. घनी आबादी के बीच गलीनुमा सड़कों पर बने होटलों तक अग्नि शमन वाहनों का पहुंचना संभव नहीं है. होटलों में कई बार अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें जान-माल की क्षति उठानी पड़ी है. बावजूद इसके होटल संचालकों द्वारा सरकारी आदेशों तथा नियमों की अनदेखी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
होटल, विवाह भवन, स्कूल तथा नर्सिग होम के संचालक अग्नि रोधी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. शहर के दो नर्सिग होम संचालकों ने अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया है. इसका पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ नोटिस भेजा जा रहा है.
संतोष कुमार पांडेय
जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सारण

Next Article

Exit mobile version