दीवार के नीचे दबने से बच्चे की मौत
रविवार के भूकंप में हुआ था हादसा सोमवार को इलाज के दौरान हुई मौत डोरीगंज (छपरा) : रविवार को आये भूकंप के दौरान झोंपड़ी की दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर आठ साल का एक बच्च गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी नाजुक हालत को देख छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया […]
रविवार के भूकंप में हुआ था हादसा
सोमवार को इलाज के दौरान हुई मौत
डोरीगंज (छपरा) : रविवार को आये भूकंप के दौरान झोंपड़ी की दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर आठ साल का एक बच्च गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी नाजुक हालत को देख छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में रविवार की रात मौत हो गयी.
मृतक शेरपुर पंचायत स्थित ब्रह्म स्थान के नयका टोला निवासी मोहन राय का सबसे छोटा पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्च कच्ची दीवार की बनी अपनी झोंपड़ी के अंदर खाट पर जाकर सोया था.
तभी रविवार को 12.45 बजे आये भूकंप के झटके से गिरी दीवार के वह नीचे दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसके इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी नाजुक हालत को देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया जहां सोमवार की रात इलाज क क्रम में उसकी मौत हो गयी.