आज आयेंगे प्रवीण भाई तोगड़िया

जलालपुर : विहित के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया मंगलवार को कोपा में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे. आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विहिप एवं बजरंग दल के बैनर तले संयुक्त रूप से आयोजित सम्मान समारोह को लेकर एक ओर जहां समारोह स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:47 PM
जलालपुर : विहित के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया मंगलवार को कोपा में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे. आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
विहिप एवं बजरंग दल के बैनर तले संयुक्त रूप से आयोजित सम्मान समारोह को लेकर एक ओर जहां समारोह स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है. वहीं, कार्यक्रम स्थल से जुड़ने वाले सभी छोटे-बड़े मार्गो से दर्जनों तोड़न द्वार बनाये गये है.
उधर प्रवीण भाई तोगड़िया के कार्यक्रम को लेकर डीएम दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक एलएम प्रसाद, सदर एसडीपीओ क्यूम अंसारी, व आइबी टीम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय थानाध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर गस्त लगा रहे है. कार्यक्रम को लेकर मजिस्ट्रेट व प्राप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version