आंधी-तूफान से दर्जनों घर व पेड़ गिरे

तरैया (सारण) : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को करीब साढ़े बारह बजे आये भयंकर आंधी-तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तूफान की गति इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुन कर लोग डर से घर में दुबके रहे. तेज आंधी-तूफान से दर्जनों घर ध्वस्त हो गये, वहीं सैकड़ों पेड़ धाराशायी हो गये. वहीं, अरदेवा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 12:03 AM
तरैया (सारण) : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को करीब साढ़े बारह बजे आये भयंकर आंधी-तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तूफान की गति इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुन कर लोग डर से घर में दुबके रहे. तेज आंधी-तूफान से दर्जनों घर ध्वस्त हो गये, वहीं सैकड़ों पेड़ धाराशायी हो गये.
वहीं, अरदेवा गांव के वज्रपात से एक भैंस की मौत हो गयी. विवेक सिंह की भैंस एक पेड़ के नीचे बांधी गयी थी. नेवारी बाजार पर 17 गुमटियां पलट गयीं. टीन के करकट आंधी में कहां गये, पता नहीं चला.
नेवारी बाजार स्थित रोहित सिंह, दिलीप महतो, विश्वनाथ महतो, हरेंद्र यादव, श्याम बहादुर राय, धर्मदेव साह, सत्येंद्र महतो, अनिल ठाकुर, वीरेंद्र साह, बुलेट साह, सुभाष महतो, विजय प्रसाद, रमेश शर्मा, भरत साह, अवधेश कुमार यादव, विनायक ठाकुर व शुभनारायण राय की गुमटियां पलट गयीं तथा लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया.
नेवारी बाजार पर ही स्थित
अंकित किंडर गार्टेन का कुछ हिस्सा उजड़ गया. भागवतपुर गांव
निवासी पृथ्वी महतो, नेवारी के
रामनाथ साह, बालेश्वर मांझी के घर पर पेड़ गिर गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गये और परिजन बाल-बाल बचे. पचभिंडा गांव निवासी अनिल यादव का शेड गिर गया. डेवढ़ी पश्चिम टोला निवासी दिनेश्वर सिंह, पचभिंडा निवासी ललन राय, शिवपूजन राय, तरैया निवासी रामझड़ी कुंवर, नेवारी निवासी अशर्फी राय आदि के फूस का दलान गिर गया.
डुमरी गांव में ट्रांसफॉर्मर पर ही पेड़ गिर गया. भागवतपुर समेत अन्य गांवों में बिजली के तार पर दर्जनों पेड़ गिरने की सूचना है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित है.
समाचार प्रेषण तक क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है. नेवारी गांव में एसएच-73 से गुजर रहे टैंकर पर पेड़ गिर गया. ,उसके पिछले हिस्से पर पेड़ का हिस्सा गिरा. बहरहाल, आंधी-तूफान से क्षेत्र में काफी तबाही मची है. सीओ शिव कुमार पोद्दार ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version