भारत स्काउट एंड गाइड की जिला टीम नेपाल के लिए हुई रवाना, करेंगे सहयोग

30 अप्रैल से पांच मई तक राहत शिविर में करेंगे सहयोग छपरा (नगर) : सारण जिले के स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्रएं नेपाल में भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा संचालित राहत शिविर में सहयोग करेंगे. बुधवार को चंद्रशेखर आजाद ओपेन रोवर और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टीम के सदस्य अभिषेक शर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:59 PM
30 अप्रैल से पांच मई तक राहत शिविर में करेंगे सहयोग
छपरा (नगर) : सारण जिले के स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्रएं नेपाल में भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा संचालित राहत शिविर में सहयोग करेंगे. बुधवार को चंद्रशेखर आजाद ओपेन रोवर और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टीम के सदस्य अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार, तरुण प्रकाश, कुमारी पिंकी, निशा भारती, राजनंदनी की टीम छपरा जंकशन से रवाना हो गयी.
टीम स्काउट एंड गाइड के इस्टर्न रिजन के सहायकनिदेशक एसएम राय, रीजनल ऑर्गेनाइजेशन कमिश्नर गाइड रूबी पर्वत के नेतृत्व में गोरखपुर के रास्ते नेपाल पहुंचेगी. नेपाल में भारत एंड स्काउट एंड गाइड द्वारा भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ 30 अप्रैल से पांच मई तक राहत शिविर चलाया जाना है.
छपरा की स्काउट एंड गाइड टीम को जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर, जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ दीनानाथ मिश्र, जिला आयुक्त (गाइड) ज्ञांती सिंह, जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र सिंह, डीओसी आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के साथ उन्हें शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा. इस मौके पर प्रतीक कुमार, आकाश कुमार, वंशीधर कुमार, मुकेश कुमार, रचना पर्वत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version