गैस एजेंसी में लगी आग लाखों की संपत्ति राख
सोनपुर/दरियापुर : सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के अकिलपुर विश्वकर्मा मंदिर के समीप स्थित श्री करुणोश्वरी भारत गैस एजेंसी में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा का कार्य समाप्त होने के बाद एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी एजेंसी बंद कर घर चले गये. जब सुबह अपने काम पर लौटे […]
सोनपुर/दरियापुर : सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के अकिलपुर विश्वकर्मा मंदिर के समीप स्थित श्री करुणोश्वरी भारत गैस एजेंसी में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा का कार्य समाप्त होने के बाद एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी एजेंसी बंद कर घर चले गये.
जब सुबह अपने काम पर लौटे तो चारों तरफ आग व धुआं ही नजर आ रहा था. कर्मचारियों व गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना में एजेंसी के सभी कागजात, कंप्यूटर सेट, सैकड़ों की संख्या में लगा चूल्हा, पाइप, लाइटर, प्लास्टिक बाल्टी, उपभोक्ता उपहार के लिए रखे छह क्विंटल चायपट्टी, वैल्यू कार्ड आदि जल गये.
एजेंसी के संचालक गंगा सिन्हा ने बताया कि घटना से व्यापक क्षति हुई है और एजेंसी संचालित करने में दो सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है.