सोनपुर : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 पर बरबट्टा गांव के निकट सड़क पर खड़े एक ट्रक से मैजिक वाहन की हुई टक्कर में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये.
घायल छात्रों में एक की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिसे पटना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह डीएन पब्लिक स्कूल का मैजिक वाहन छात्रों को लेकर स्कूल आ रहा था.
इसी दौरान चालक की लापरवाही से मैजिक वाहन ट्रक से टकरा गया, जिसमें बिट्ट कुमार, मोनू कुमार, रितु राज, आदित्य राज, रंजन कुमार, सिमरन कुमारी तथा आशिष कुमार घायल हो गया. आशिष को पटना रेफर किया गया है. वहीं एक दूसरी घटना में बाकरपुर के निकट टेंपो व सूमो की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. पुलिस ने टेंपो व सूमो को जब्त कर लिया है.