यात्रियों के साथ मारपीट करना चिकित्सक को पड़ा महंगा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर डाउन जनसेवा एक्सप्रेस में गरीब मजदूर यात्रियों के साथ मारपीट कर जबरन सीट खाली कराने के आरोप में छपरा सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पीके सिंह को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. मामला मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की है. मजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 12:44 AM

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर डाउन जनसेवा एक्सप्रेस में गरीब मजदूर यात्रियों के साथ मारपीट कर जबरन सीट खाली कराने के आरोप में छपरा सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पीके सिंह को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. मामला मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की है.

मजे की बात यह है कि मामले की जानकारी होते पर मार्गरक्षी दल के जवान जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तो डॉ सिंह आरपीएफ के साथ भी उलझ गये और उन्हें सस्पेंड करवाने की धमकी देने लगे. मार्गरक्षी दल के जवानों के साथ र्दुव्‍यवहार करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का डॉ सिंह पर आरोप है. आरपीएफ ने प्रभारी निरीक्षक डॉ के सिंह ने बताया कि अमृतसर से सहरसा जानेवाली जनसेवा एक्सप्रेस में डॉ सिंह ने जालंधर से आ रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और जबरन सीट खाली कराने लगे. यात्रियों ने इसकी शिकायत मार्गरक्षी दल के जवानों से की.

जब मार्गरक्षण कर रहे आरपीएफ के जवान पहुंचे, तो डॉ सिंह जवानों से भिड़ गये. उनसे भी मारपीट करने पर उतारू हो गये और जवानों को सस्पेंड कराने की धमकी देने लगे. सदर अस्पताल छपरा के नेत्र रोग विभाग में पदस्थापित डॉ पीके सिंह के खिलाफ यात्रियों की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है और रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, सोनपुर के समक्ष पेशी के लिए भेज दिया गया.

बिना टिकट यात्र करते 62 पकड़ाये

रेलवे सुरक्षा बल तथा वाणिज्य विभाग की ओर से चलाये गये अभियान में छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी में 62 यात्रियों को बिना टिकट यात्र करते हुए मंगलवार को पकड़ा गया, जिन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक आरएन साह, छपरा कचहरी में उपनिरीक्षक अभय कुमार राय ने किया.

कार्रवाई की तैयारी

डाउन स्वतंत्रता सेनानी के पैंट्री कार के मैनेजर तथा दो वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को डाउन स्वतंत्रता सेनानी के यात्रियों ने पैंट्री कार के वेंडरों पर पानी के बोतल की कीमत 15 रुपये के बदले 20 रुपये वसूलने तथा घटिया किस्म के पानी का बोतल बेचने की शिकायत की. इस आलोक में आरपीएफ के कर्मी जांच करने गये, तो सुरक्षा कर्मियों से उलझ गये.

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डी शर्मा ने बताया कि इस मामले में पैंट्री कार संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा जा रहा है. बताते चलें कि पैंट्री कार संचालकों द्वारा सूचीबद्ध पानी की बोतल के बदले दूसरी कंपनियों का पानी बेचा जाता है, जो रेलवे द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है.

Next Article

Exit mobile version