11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों का जारी रहा धरना, प्रदर्शन व अनशन

छपरा (नगर) : वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन लगातार 29 वें दिन भी जिले में जारी रहा. उधर, आंदोलन में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के शामिल होने के बाद सोमवार को जिले के शत-प्रतिशत विद्यालयों में पठन-पाठन ठप हो गया. इस क्रम में परिवर्तनकारी व पंचायत नगर शिक्षक संघ के […]

छपरा (नगर) : वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन लगातार 29 वें दिन भी जिले में जारी रहा. उधर, आंदोलन में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के शामिल होने के बाद सोमवार को जिले के शत-प्रतिशत विद्यालयों में पठन-पाठन ठप हो गया.
इस क्रम में परिवर्तनकारी व पंचायत नगर शिक्षक संघ के नेतृत्व में पूर्व से घोषित छह दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत शिक्षकों ने स्थापना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास रख कर सरकार का विरोध किया. बाद में उपवास स्थल पर पहुंचे छपरा के विधायक रणधीर सिंह ने शिक्षकों की मांग को सदन में रखने के आश्वासन के बाद जूस पिला कर शिक्षकों का उपवास समाप्त कराया. एक दिवसीय उपवास में समरेंद्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, पूनम मिश्र, रूपम, सुलेखा, राजेश कौशिक, अमोद मिश्र, सुनील सिंह, अनुज कुमार यादव समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे. जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बुधवार को हड़ताली शिक्षक भिक्षाटन करेंगे.
दिघवारा संवाददाता के अनुसार, स्थानीय बीआरसी भवन पर मंगलवार को कार्य बहिष्कार के 27 वें दिन सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों ने कहा कि अब वेतनमान के लिए आरपार की लड़ाई होगी एवं उपवास के सहारे एकजुटता का प्रदर्शन करने के साथ शिक्षक आंदोलन में सक्रियता से भाग लेंगे एवं सम्मान की यह लड़ाई वेतनमान पाने तक जारी रहेगी.
देर शाम उपवास पर बैठे शिक्षकों को जूस पिला कर उपवास तुड़वाया गया. इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, वीर अभिमन्यु, राजेश कुमार, अंजनी सिंह, रामदयाल सिंह, नीरज कुमार यादव, अब्दुल रसीद, बलिराम मांझी, राजू भगत, चांदनी कुमारी, दुर्गेश नंदनी, प्रेरणा रानी समेत कई शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये.
सोनपुर संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने स्थानीय एसपीएस सेमिनरी में बुद्ध जयंती का आयोजन किया. अध्यक्षता जदयू के नेता अजय सिंह ने की.
इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट तथा कांग्रेसी नेता सुरेश सिंह तरुण उपस्थित थे. जयंती के बाद शिक्षकों ने बीआरसी से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे व अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व राजेश सौभांगी, रणविजय कुमार, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, मनोज कुमार, मानवेंद्र कुमार, राहुल रंजन, अर्चना गुप्ता, स्वर्ण गुप्ता आदि ने किया.पानापुर संवाददाता के अनुसार नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को बीआरसी पर सामूहिक उपवास रखा.
उपवास कार्यक्रम में जीतेंद्र सिंह, निरंजन कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, नवल किशोर राय, मो जमाल हुसैन, नीरज कुमार सिंह, अरुण कुमार तिवारी, राजेश मांझी, यशवंत यादव, प्रमोद कुमार, रविशंकर ओझा, संतोष कुमार आदि शामिल थे.
तरैया से संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, तरैया के परिसर में स्थित बीआरसी कार्यालय के सामने प्रखंड के नियोजित शिक्षक संघ के शिक्षक व शिक्षिकाएं सामूहिक उपवास पर बैठे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने संवैधानिक अधिकार समान कार्य का समान वेतनमान को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
लेकिन नीतीश कुमार की सरकार शिक्षकों पर लाठी-डंडे बरसा रही है. उपवास पर बैठे शिक्षकों में रणजीत सिंह, सुधाकर सिंह, सुशील पासवान, रेयाज अहमद, सर्वजीत सिंह, हरेंद्र नट, संजीव सिंह, शेखर सिंह, टिकू कुमारी, निक्की कुमारी, सुधांशु सिंह, राणा प्रसाद, समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
प्राथमिक शिक्षकों ने की गांधीगिरी
उधर, सोमवार से हड़ताल में शामिल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह व अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने क्रमश: आर्य समाज, डीएवी बिचला तेलपा, महेंद्र मध्य विद्यालय, चंद्रदीप मध्य विद्यालय सहित दर्जनों विद्यालयों का भ्रमण कर जहां विद्यालय खुले मिले, वहां के प्रभारी व शिक्षकों को गुलाब का फूल देकर आंदोलन को समर्थन देने का आग्रह किया. इसका शिक्षकों ने समर्थन देते हुए विद्यालय बंद कर दिया. उधर, प्रखंड में भी संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने भ्रमण कर गांधीगिरी कर खुले विद्यालयों को बंद कराया.
शिक्षकों ने कहा, नहीं करेंगे मूल्यांकन
वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में आंदोलनकारी शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय के समक्ष धरना जारी रखा. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव राजाजी राजेश ने कहा कि बुधवार से संघ के प्रखंड सचिव के नेतृत्व में शिक्षक संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देंगे.
उन्होंने कहा कि हड़ताली शिक्षकों की उपस्थिति प्रखंड मुख्यालय पर ही बनायी जायेगी. श्री राजेश ने कहा कि वित्तरहित शिक्षक भी मूल्यांकन के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का मूल्यांकन कार्य कराने का प्रयास जिले में सफल नहीं होगा.
उधर, बैठक में सर्वसम्मति से बुधवार से शिक्षकों का धरना सुबह आठ बजे से 11 बजे तक करने का निर्णय लिया गया. धरना को सुरेश प्रसाद सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, चंदन कुमार सिंह, विष्णु कुमार, सुजीत कुमार, हिम्मत सिंह यादव आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें