पुलिस के हस्तक्षेप से महिला को मिला घर
दाउदपुर (मांझी) : न्याय के लिए ससुराल में अनशन कर रही महिला को दाउदपुर थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से दरवाजे का ताला तुड़वा कर महिला को घर के अंदर करवाया. वहीं, एक महिला चौकीदार के घर के बाहर खड़ा किया. इस दौरान दारोगा अशोक सिंह, लक्ष्मेश्वर सिंह सहित […]
दाउदपुर (मांझी) : न्याय के लिए ससुराल में अनशन कर रही महिला को दाउदपुर थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से दरवाजे का ताला तुड़वा कर महिला को घर के अंदर करवाया.
वहीं, एक महिला चौकीदार के घर के बाहर खड़ा किया. इस दौरान दारोगा अशोक सिंह, लक्ष्मेश्वर सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों ने बगल के पड़ोसी से महिला के खाने-पीने की व्यवस्था करवायी. मालूम हो कि महिला के ससुरालवाले घर में उसे रखने से इनकार कर रहे हैं और उसे घर से बाहर निकाल घर में ताला बंद कर सभी सदस्य फरार हो गये.