बैसाखी पर चल रही है सरकार : मोदी

कहा, राज्य सरकार हुई पूरी तरह कमजोर नरेंद्र मोदी की वजह से बह रही है परिवर्तन की लहर : रूडी छपरा (नगर): सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश की सरकार पूरी तरह से कमजोर हो गयी है. चार निर्दलीय व चार कांग्रेसी विधायकों की बैसाखी पर खड़ी सरकार कभी गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 11:32 PM

कहा, राज्य सरकार हुई पूरी तरह कमजोर

नरेंद्र मोदी की वजह से बह रही है परिवर्तन की लहर : रूडी

छपरा (नगर): सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश की सरकार पूरी तरह से कमजोर हो गयी है. चार निर्दलीय व चार कांग्रेसी विधायकों की बैसाखी पर खड़ी सरकार कभी गिर सकती. मुख्यमंत्री सरकार गिरने के भय से मंत्रिमंडल का विस्तार करने से बच रहे हैं. श्री मोदी सोमवार को छपरा के नगरपालिका मैदान में भाजपा द्वारा विश्वासघात के विरोध में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के कार्य में भाजपा कोटे के मंत्रियों का योगदान सबसे अधिक है. श्री मोदी ने कहा कि गंठबंधन से भाजपा के अलग होते ही सूबे में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गयी है. अपनी कमजोरी व विफलता छिपाने के लिये हम पर दोष मढ़ा जा रहा है. लेकिन जनता को सब पता है.

गुजरात से है पुराना संबंध

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने गुजरात व बिहार के बीच पुराना संबंध होने की बात कहते हुए कहा कि सारण के लाल डॉ राजेंद्र प्रसाद को राष्ट्रपति बनाने में गुजरात के सरदार पटेल का सबसे अहम योगदान था. वहीं गुजरात के मोराजी देसाई को देश का प्रधानमंत्री बनाने में बिहार व जेपी का योगदान इसी की कड़ी है. श्री मोदी मशरक के गंडामन व सारण के दो शहीदों के मामले में नीतीश कुमार की संवेदनहीनता पड़ जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि वे नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री देंगे. उन्होंने आगामी 27 अक्तूबर को पटना में आहूत हुंकार रैली में जिले से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश में 60 साल के इतिहास में परिवर्तन की संभावना दिख रही है, तो वह नरेंद्र मोदी के कारण है. उन्होंने केंद्र की विफलता की तसवीर के बारे में चर्चा करते हुए लोगों से जाति संप्रदाय व क्षेत्रीयता की भावना से ऊपर उठ कर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की अपील की. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार की जनता विश्वासघात करनेवालों को नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बढ़ते जनाधार से नीतीश कुमार भयभीत हो गये हैं. श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में सरकार घिसट रही है. उन्होंने नीतीश कुमार पर चोट करते हुए कहा कि कुरसी की चिंता व विकास एक साथ नहीं हो सकती. पूर्व सहकारिता मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए के टूटने से भाजपा के कार्यकर्ता व जनता मायूस नहीं हैं. वे बदले की आग में जल रहे हैं. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहंकारी बताते हुए कहा कि बिहार के लोग अहंकारियों को धूल चटाना बखूबी से जानते हैं. समारोह को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सोनपुर के विधायक विनय सिंह, तरैया के विधायक जनक सिंह, गड़खा के विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा, लालबाबू प्रसाद, संजय मयूख, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने की. संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया.

=========================================

Next Article

Exit mobile version