आरपीएफ ने अवैध वेंडर समेत तीन दर्जन को पकड़ा
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अभियान चला कर करीब तीन दर्जन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान बिना टिकट अनाधिकृत रूप से घुमते हुए, चेन पुलिंग करने और अवैध वेंडरों को आरपीएफ के जवानों ने पकड़ा. उप निरीक्षक अभय कुमार राय तथा गिरिजेश […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अभियान चला कर करीब तीन दर्जन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान बिना टिकट अनाधिकृत रूप से घुमते हुए, चेन पुलिंग करने और अवैध वेंडरों को आरपीएफ के जवानों ने पकड़ा.
उप निरीक्षक अभय कुमार राय तथा गिरिजेश विश्वकर्मा एवं सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद आदि ने भाग लिया.इस अभियान से अवैध वेंडरों तथा बिना टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. मई माह में अब तकरीबन 200 लोगों को आरपीएफ द्वारा पकड़ा गया है. प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि अवैध वेंडरों पर शिकंजा कसने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सघन अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से घूमने वालों पर भी लगाम कसा जा रहा है.