डॉक्टर पर जानलेवा हमला मामले में पांच गिरफ्तार
बनियापुर : बनियापुर रेफरल अस्पताल में एक बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत पर परिजनों द्वारा बीते शुक्रवार को कार्यरत चिकित्सक डॉ रवि रंजन पर किये जान लेवा हमले अस्पताल एवं डॉक्टर के निजी आवास पर तोड़-फोड़ करने व कार्य बाधित करने, विधि व्यवस्था भंग करने के मामले में नामजद आठ आरोपितों में से […]
बनियापुर : बनियापुर रेफरल अस्पताल में एक बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत पर परिजनों द्वारा बीते शुक्रवार को कार्यरत चिकित्सक डॉ रवि रंजन पर किये जान लेवा हमले अस्पताल एवं डॉक्टर के निजी आवास पर तोड़-फोड़ करने व कार्य बाधित करने, विधि व्यवस्था भंग करने के मामले में नामजद आठ आरोपितों में से पांच को एसडीपीओ राजकुमार कर्ण के नेतृत्व में गठित टीम ने बनियापुर मुख्य बाजार से गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ कर्ण ने बताया कि सूचना मिली की मामले के पांच नामजद बनियापुर बाजार में घुम रहे हैं. गिरफ्तार नामजदों में मो. चांद, खुशबू, निशा, हसिना उर्फ सहीना, इमामुद्दीन तथा शौकत अली शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि तीन फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.