profilePicture

सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद

छपरा (सदर) : जिले में भूकंप के महसूस किये गये तेज झटकों के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम दीपक आनंद ने अगले आदेश तक जिले के प्रारंभिक से बारहवीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 13 मई से गरमी की छुट्टी के मद्देनजर अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 11:34 PM
छपरा (सदर) : जिले में भूकंप के महसूस किये गये तेज झटकों के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम दीपक आनंद ने अगले आदेश तक जिले के प्रारंभिक से बारहवीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 13 मई से गरमी की छुट्टी के मद्देनजर अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है.
अपने आदेश में डीएम ने लिखा है कि इस आदेश का उल्लंघन करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी इस आदेश के अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को हाइ अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए डीएम श्री आनंद ने सभी चिकित्सकों व जिला प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. डीएम ने सभी सीओ, पंचायत सचिवों, राजस्व कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वे मंगलवार को आये हुए भूकंप के नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में भ्रमण रह कर प्रत्येक घंटे पर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें.
वहीं सभी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि अपने-अपने आवंटित क्षेत्र का निरीक्षण कर मंगलवार को हुए भूकंप के नुकसान का प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे. मंगलवार को भूकंप के बाद डीएम खुद घंटों आपदा प्रबंधन शाखा में बैठ कर भूकंप की स्थिति का अनुश्रवण करते रहें.

Next Article

Exit mobile version