डाउन पवन एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर अवस्थित गौतम स्थान स्टेशन पर मंगलवार की रात डाउन पवन एक्सप्रेस के यात्रियों ने हंगामा किया और ट्रेनों का परिचालन बाधित किया. डाउन पवन एक्सप्रेस को कंट्रोल के द्वारा रात आठ बजे गौतम स्थान में रोका गया और अप पवन से क्रॉसिंग कराने को कहा गया. […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर अवस्थित गौतम स्थान स्टेशन पर मंगलवार की रात डाउन पवन एक्सप्रेस के यात्रियों ने हंगामा किया और ट्रेनों का परिचालन बाधित किया. डाउन पवन एक्सप्रेस को कंट्रोल के द्वारा रात आठ बजे गौतम स्थान में रोका गया और अप पवन से क्रॉसिंग कराने को कहा गया.
इसी बीच ट्रेन से काफी संख्या में यात्री उतर कर स्टेशन मास्टर कक्ष को घेर लिया और कुरसी तथा अन्य सामान उठा-पटक करने लगे. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में एक महिला यात्री प्रसव वेदना से पीड़ित है. वह लगातार स्टेशन मास्टर पर दबाव बनाये हुए थे कि अप पवन का लाइन क्लियर नहीं दिया. यात्री रेलकर्मियों के साथ मारपीट करने पर भी उतारू थे.