विरोध में छपरा-सीवान मेन रोड जाम
छपरा (सारण)/जलालपुर : जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बाजार में सड़क निर्माण के लिए लगाये गये शिलालेख पर आपत्तिजनक बातें लिखे जाने से गुरुवार को दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना के बाद पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया. एक पक्ष […]
छपरा (सारण)/जलालपुर : जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बाजार में सड़क निर्माण के लिए लगाये गये शिलालेख पर आपत्तिजनक बातें लिखे जाने से गुरुवार को दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी.
इस घटना के बाद पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया. एक पक्ष के लोगों ने छपरा-सीवान मेन रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ कयूम अंसारी, एसडीपीओ राजकुमार कर्ण भी पहुंचे, लेकिन सड़क जाम कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रिविलगंज, मांझी, दाउदपुर तथा जलालपुर थानों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा. जलालपुर के बीडीओ तथा सीओ भी पहुंचे.
एसडीपीओ तथा एसडीओ के काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया जा सका, तब जाकर यातायात बहाल हुआ.