चौथे चरण में भी 44 फीसदी गायब रहे परीक्षार्थी

बुधवार को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा चौथे चरण की सिपाही भर्त्ती परीक्षा आयोजित की गयी. जिलाधिकारी अमन समीर और सरण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कई केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:50 PM

छपरा. बुधवार को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा चौथे चरण की सिपाही भर्त्ती परीक्षा आयोजित की गयी. जिलाधिकारी अमन समीर और सरण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कई केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. उधर राजेंद्र कॉलेजिएट परीक्षा केंद्र पर कुछ बाहरी व्यक्ति के होने की सूचना पर सदर एसडीओ संजय कुमार राय पहुंचे. मौके पर उन्होंने छानबीन की लेकिन कोई नहीं मिला. सूचना थी कि दो अनाधिकृत व्यक्ति हर परीक्षा में स्कूल में रहते है. बताया तो यह भी गया कि अधिकारियों के पहुंचने से पहले शिक्षा विभाग के द्वारा जांच पड़ताल कर दिया गया था. परीक्षा को लेकर इतनी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी कि नकल करने की सोच रखने वालों की एक न चली. परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग समेत कई जांच से होकर गुजरना पड़ा. तब जाकर परीक्षा हॉल में बैठ पाए. पुलिस पदाधिकारी की नजर सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर थी, लेकिन चौथे चरण में भी एक भी सदस्य पकड़ में नहीं आया क्योंकि इसके पहले ही पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक सॉल्वर गैंग के सदस्यों को दबोच चुकी थी. जिसके बाद जुगाड़ तकनीक से परीक्षा पास करने की सोच रखने वाले मुन्ना भाइयों की सांस अटक गई है. नतीजा यह हुआ कि चौथे चरण की परीक्षा में भी 44 फ़ीसदी परीक्षार्थी गायब रहे.

क्या बोले अभ्यर्थी

राजेंद्र कॉलेजिएट परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले अदिति कुमारी, शुभंजय कुमार, साहिल अंसारी आदि ने बताया कि 100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव था. जवाब के लिए पांच-पांच ऑप्शन थे. प्रश्नों के सही जवाब के लिए एक-एक अंक था. गांधी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी सुमन प्रसाद, अमोद कुमार, सरस्वती कुमारीआदि ने कहा कि अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों से प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न मैट्रिक या समकक्ष स्तर का था. कहा कि विज्ञान एवं गणित के कुछ प्रश्नों ने उलझाया. समसामयिक विषय से पूछे गए प्रश्न को हल करना आसान था. कुल मिलाकर अब तो रिजल्ट ही बताया कि क्या होगा? फर्जी अभ्यर्थियों को लेकर परीक्षार्थियों ने कहा कि जो अपने बल पर परीक्षा देगा वहीं पास करेगा नकल के भरोसे परीक्षा पास नहीं की जा सकती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version