24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष व कंपार्टमेंटल मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 4400 परीक्षार्थी हुए शामिल

हिंदी और उर्दू समेत अन्य मातृभाषा विषयों की हुई परीक्षा. नकल मुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फोर्स की थी तैनाती

छपरा. किसी कारण बस मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये परीक्षार्थियों के लिए आयोजित किये गये विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन 4400 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा के अंतर्गत हिंदी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषयों की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक हुई. द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषयों की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक संपन्न हुई.

पांच केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा

विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन जिले के पांच केदो पर शुरू किया गया. इनमें भगवत विद्यापीठ, बीबी राम हाई स्कूल, राणा प्रताप हाई स्कूल, वेद नारायण हाई स्कूल ,जनता हाई स्कूल शामिल है. परीक्षा केदो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे वही स्टेटिक मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ता टीम को भी लगाया गया था. टीम पल-पल की जानकारी ले रही थी.

नकल ना हो इसके लिए मुकम्मल तैयारी

विशेष परीक्षा में भी नकल को रोकने के लिए मुकम्मल तैयारी की गई है. सभी पांचो केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों की एंट्री के समय पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही थी इसके लिए पुरुष और महिला शिक्षक तैनात किये गये थे. सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी के माध्यम से नकल को रोकने का प्रयास किया गया था. जिले के बड़े पदाधिकारी परीक्षा को लेकर जानकारी ले रहे थे.

इंटर कंपार्टमेंटल के पांचवें दिन भी जारी रही परीक्षा

इधर 29 अप्रैल से चल रहे इंटर विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले के आठ केदो पर चल रही है शनिवार को भी परीक्षा हुई. हालांकि शनिवार को व्यावसायिक परीक्षा से संबंधित विषय थे इसलिए केदो पर ज्यादा भीड़ नहीं थी. मालूम हो कि जिले के अब्दुल क्यूम्ट हाई स्कूल ,राजेंद्र कॉलेजिएट, साधु लाल पृथ्वी चंद, लोकमान्य हाई स्कूल, एसडीएस कॉलेज, जलालपुर उच्च विद्यालय व अन्य केंद्र पर इस परीक्षा का संचालन हो रहा है. परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में ली जा रही है. प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे तक हो रही है. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए सभी केदो पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. इस परीक्षा में लगभग 4200 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें