गलतफहमी में तो नहीं की गयी हत्या

हत्या के बाद सदमे में है परिवार दिघवारा : थाना क्षेत्र के रामपुर आमी पंचायत के चौहान पट्टी गांव में मृतक ओम चंद्र के घर सोमवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा. परिजन उसकी नृशंस हत्या के बाद सदमे में हैं. घर के दरवाजे पर बैठी मृतक की मां राशमनी देवी की आंखों से आंसू नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 5:09 AM
हत्या के बाद सदमे में है परिवार
दिघवारा : थाना क्षेत्र के रामपुर आमी पंचायत के चौहान पट्टी गांव में मृतक ओम चंद्र के घर सोमवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा. परिजन उसकी नृशंस हत्या के बाद सदमे में हैं. घर के दरवाजे पर बैठी मृतक की मां राशमनी देवी की आंखों से आंसू नहीं थम रहे. पिता कृष्णा महतो व बड़ा भाई प्रदूमन भी घटना का जिक्र करते फफक -फफक कर रो पड़े. परिजनों को अबतक समझ में नहीं आ रहा था कि 10 वर्षीय ओम चंद्र की अपराधियों ने हत्या क्यों कर दी. आखिर उसका कसूर क्या था.
किसी से नहीं है झगड़ा या अनबन : मृतक के पिता कृष्णा महतो ने बताया कि आमी में उसका किसी से कोई झगड़ा या अनबन नहीं है.
बड़ा भाई प्रदूमन ने कहा कि जिस रिश्तेदार के यहां उसकी मां व उसका छोटा भाई गया था. उस परिवार का पूर्व से किसी के साथ रंजिश था एवं आशंका है कि गलतफहमी में अपराधियों ने उसके छोटे भाई की हत्या कर दी. परिजनों को इस बात का मलाल है कि बिना गलती के ही ओम को मौत के घाट उतार दिया गया.
चार भाइयों में सबसे छोटा था ओम : ग्रामीणों के अनुसार कृष्णा महतो उसकी पत्नी राशमनी देवी लगातार बीमार रहती है. जिस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. ओम चंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चौहान पट्टी के वर्ग पंचम का छात्र था एवं व्यवहार कुशल था. रविवार को आमी घाट पर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version