सौर ऊर्जा से रोशन होगा अस्पताल

बेंगलुरु की एक कंपनी को काम पूरा करने की सौंपी गयी है जिम्मेवारी छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में सौर ऊर्जा से रोशन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस माह के अंत तक अस्पताल में सोलर प्लेट से विद्युत का उत्पादन और उपयोग शुरू हो जायेगा. यह कार्य काफी तेजी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 5:13 AM
बेंगलुरु की एक कंपनी को काम पूरा करने की सौंपी गयी है जिम्मेवारी
छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में सौर ऊर्जा से रोशन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस माह के अंत तक अस्पताल में सोलर प्लेट से विद्युत का उत्पादन और उपयोग शुरू हो जायेगा. यह कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है और इसके लिए सभी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है.
राज्य सरकार ने इसके लिए बेंगलुरु की एक कंपनी को कार्य पूर्ण करने की जिम्मेवारी सौंपी है. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष की छत पर सोलर प्लेट स्थापित किया जायेगा. फिलहाल इसके लिए फ्रेम को पिलर से जाम किया जा रहा है.
समाहरणालय में भी लगेगी सोलर लाइट: सदर अस्पताल के बाद समाहरणालय में भी सोलर लाइट लगायी जायेगी. इसकी भी स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है और बेंगलुरु की ही कंपनी को इसका भी टेंडर दिया गया है.
संभव है सदर अस्पताल में कार्य पूर्ण होने के बाद समाहरणालय में यह कार्य शुरू कराया जायेगा. समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं में सौर ऊर्जा से बल्ब जलाने व पंखा चलाने से लेकर अन्य कार्य कराये जायेंगे.
जेपीविवि में स्थापित है सौर ऊर्जा प्लांट : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया जा चुका है और इसका उपयोग भी शुरू हो चुका है. प्रमंडल में जेपीविवि पहला सरकारी भवन है, जहां सौर ऊर्जा से रोशन करने का कार्य सबसे पहले पूरा किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल में सौर ऊर्जा का प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इस माह के अंत तक सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन शुरू हो जाने की आशा है. इस दिशा में काफी गंभीरता के साथ सार्थक प्रयास किया जा रहा है.
डॉ शंभुनाथ सिंह
उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
जेनेरेटर की उपयोगिता समाप्त होगी
सदर अस्पताल में जेनेरेटर की उपयोगिता समाप्त होगी. जेनेरेटर चलाने के लिए ईंधन पर खर्च होनेवाली मोटी रकम की बचत होगी. साथ ही विद्युत विपत्र की मोटी रकम की भरपाई करने से छुटकारा मिलेगा. वर्तमान समय में प्रतिमाह लाखों रुपये की राशि खर्च होती है. सौर ऊर्जा प्लांट लगने से अस्पताल प्रशासन को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version