चाकू से हमला, सात लोग हुए घायल
प्रखंड क्षेत्र के जफरा गांव में लक्ष्मी सदाय के गुट ने एक परिवार के ऊपर तलवार एवं चाकू से हमला कर दिया. इससे उस परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का बिस्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं, रीता देवी व राज कुमारी देवी की गंभीर स्थिति […]
प्रखंड क्षेत्र के जफरा गांव में लक्ष्मी सदाय के गुट ने एक परिवार के ऊपर तलवार एवं चाकू से हमला कर दिया. इससे उस परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का बिस्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं, रीता देवी व राज कुमारी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी थाना प्रभारी राम चंद्र चौपाल अपने दलबल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं, संघन छापेमारी में आरोपित लक्ष्मी सदाय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें बताया गया है कि पांच से सात लोग आकर अचानक घर पर हमला कर दिया एवं लूट पाट की विरोध करने पर सभी को चाकू एवं तलवार से घायल कर दिया. वहीं पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी भी दी.