कोल्ड ड्रिंक्स में मिला कचरा व थर्मोकोल का टुकड़ा!

छपरा (सारण) : सावधान! कहीं आप शीतल पेय पदार्थ के नाम पर कचरायुक्त पेय पदार्थ तो नहीं पी रहे हैं. आजकल बाजार में बिक रहे शीतल पेय पदार्थो की कुछ बोतलों में कचरा भी निकल रहा है. भले ही आपको यह अटपटा लगे, किंतु है सच. ऐसा ही वाकया हुआ गांधी चौक स्थित एक दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:17 AM
छपरा (सारण) : सावधान! कहीं आप शीतल पेय पदार्थ के नाम पर कचरायुक्त पेय पदार्थ तो नहीं पी रहे हैं. आजकल बाजार में बिक रहे शीतल पेय पदार्थो की कुछ बोतलों में कचरा भी निकल रहा है. भले ही आपको यह अटपटा लगे, किंतु है सच. ऐसा ही वाकया हुआ गांधी चौक स्थित एक दुकान पर.
डब्ल्यू शर्मा नामक ग्राहक ने बोतल बंद एक कंपनी की कोल्ड ड्रिंक्स खरीदा. एक नहीं, दो बोतल और दोनों बोतलों में कचरा निकाला. इसे पैकिंग में लापरवाही कहें या कुछ और. सील बंद दोनों बोतलों में से एक में कचरा तैर रहा है, जबकि दूसरे में फोम का टुकड़ा मिला. यह देख कर ग्राहक भी दंग रह गया ओर दुकानदार के भी होश उड़ गये.
पहले तो, दुकानदार ने बोतल वापस लेना चाहा, किंतु ग्राहक रुपये का भुगतान कर चुका था और वह बोतल अपने साथ लेकर चला गया. कोल्ड ड्रिंक्स बनानेवाली उस कंपनी के खिलाफ डीएम से डब्ल्यू शर्मा ने शिकायत की है. शिकायत पत्र की प्रति कंपनी के सीइओ को भी भेजी गयी है, कंपनी पर शीतल पेय पदार्थो की पैकिंग में लापरवाही बरतने, घटिया किस्म के पेय पदार्थ पैक करने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version