कहीं खुशी, तो कहीं दिखी उदासी

नतीजे देख छात्रों के चेहरों के पल-पल में बदलते रहे भाव रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट कैफे में जुटी रही भीड़ शहर व प्रखंडों में परिणाम की ही होती रही चर्चा छपरा (नगर) : बुधवार को इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी किये जाने की सूचना के बाद से ही शहर समेत प्रखंड मुख्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 1:03 AM
नतीजे देख छात्रों के चेहरों के पल-पल में बदलते रहे भाव
रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट कैफे में जुटी रही भीड़
शहर व प्रखंडों में परिणाम की ही होती रही चर्चा
छपरा (नगर) : बुधवार को इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी किये जाने की सूचना के बाद से ही शहर समेत प्रखंड मुख्यालयों में संचालित इंटरनेट कैफे में वेबसाइट पर रिजल्ट देखनेवालों की होड़ मच गयी.
माउस की हर क्लिक पर अपनी धड़कनों को थामे परीक्षार्थियों के चेहरे के भाव पल-पल बदलते नजर आये. इस दौरान अच्छे रिजल्ट पर जहां छात्रों में खुशी, तो कहीं कम अंक आने पर उदासी भी दिखी. देर शाम तक इंटरनेट कैफे में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी रही. वहीं, काफी संख्या में छात्र अपने स्मार्ट फोन के जरिये भी अपने तथा अपने दोस्त व सहपाठियों का रिजल्ट मालूम कर फोन से इसकी सूचना भेजते रहे.
इस क्रम में शहर के नगरपालिका चौक, साहेबगंज, गुदरी, काशी बाजार सहित अन्य चौक-चौराहों पर संचालित साइबर कैफे में छात्रों व उनके अभिभावकों की भारी भीड़ लगी रही. उधर, रिजल्ट की जानकारी के बाद छात्रों के बीच एक दूसरे को बधाई देने तथा पार्टी देने का दौर भी शुरू हो गया.

Next Article

Exit mobile version