सर, मुङो बचाइए, ससुरालवाले जान लेने की दे रहे हैं धमकी
छपरा (सदर) : नियोजित शिक्षिका को ससुरालवालों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का एक मामला डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को पहुंचा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डेवढ़ी की नियोजित शिक्षिका कीशिकायत के आधार पर डीएम दीपक आनंद ने डीपीओ स्थापना तथा अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को निर्देश दिया है कि शिक्षिका ममता कुमारी के […]
छपरा (सदर) : नियोजित शिक्षिका को ससुरालवालों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का एक मामला डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को पहुंचा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डेवढ़ी की नियोजित शिक्षिका कीशिकायत के आधार पर डीएम दीपक आनंद ने डीपीओ स्थापना तथा अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को निर्देश दिया है कि शिक्षिका ममता कुमारी के मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर प्रतिवेदन सौंपें.
डीएम को दिये पत्र में महिला ने कहा है कि ससुरालवालों द्वारा मेरा बच्च भी छीन लिया गया है. भय से मैं अपना गांव छोड़ कर छपरा में किराये के मकान में रह कर स्कूल आती-जाती हूं. मेरी सुरक्षा का कोई उपाय कीजिए.
डीएम ने गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार में 228 मामलों की सुनवाई की. इसमें इसुआपुर के अजीज अंसारी की जमीन पर दूधनाथ साह आदि द्वारा कब्जा करने गड़खा थाने के बभनइया के नवल किशोर मांझी द्वारा जनवितरण दुकान से चार माह से राशन नहीं मिलने, तो साढ़ा मठिया के हरेराम प्रसाद ने अपने घर की बगल में शिव कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब की भट्ठी चलाये जाने से आस-पास के लोगों को होनेवाली शिकायत के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश सदर एसडीपीओ को दिया है.
दिघवारा प्रखंड के मथुरापुर गांव के चंदन कुमार ने गरीबों को इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं, मांझी के विनोद कुमार सिंह ने सरपंच एवं उपसरपंच का भत्ता नहीं मिलने की शिकायत की.
एकमा प्रखंड के तिलकार कटेया की धनमनती देवी ने कहा कि हम बीपीएल परिवार के हैं, बावजूद मेरे पति चंदेश्वर पंडित को इंदिरा आवास के लाभ से वंचित रखा गया है. इस पर डीएम ने एकमा के बीडीओ को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.