आतंकवाद का डट कर करेंगे विरोध
छपरा (सदर) : हम भारतवासी अपने देश के अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद एवं हिंसा का डट कर विरोध करेंगे. यह शपथ डीएम दीपक आनंद ने गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर […]
छपरा (सदर) : हम भारतवासी अपने देश के अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद एवं हिंसा का डट कर विरोध करेंगे.
यह शपथ डीएम दीपक आनंद ने गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी. इस अवसर पर शपथ के दौरान डीएम ने कर्मियों से कहा कि हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने तथा मानव जीवन को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से भी लड़ने की भी शपथ लेते हैं.
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार विनोदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक, डीपीआरओ बीके शुक्ला, नजारत उप समाहर्ता व समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं के कर्मी उपस्थित थे.